News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में रविवार को 5 साल तक के 5,433 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली 44 पंचायतों में कुल 7,800 शुन्य से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खंड स्वास्थ्य शिक्षक संगड़ाह चमन सोनी ने बताया कि, ब्लाक में कुल 82 पोलिंग बूथ लगाए गए हैं, जबकि बस स्टैंड संगड़ाह व हरिपुरधार में दो ट्रांजेक्ट बूथ इसके अलावा लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि, अगले 2 दिन घर-घर जाकर शेष बच्चों दवा पिलाई जाएगी। गौरतलब है कि, स्वास्थय खंड के 26 मे से 19 हेल्थ सबसेंटर मे 1 भी कर्मचारी नहीं है और ऐसी विषम परिस्थितियों में आंगनवाड़ी व आशा वर्कर्स का इस राष्ट्रीय कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
Recent Comments