News portals-सबकी खबर (हरिपुरधार )
जिला सिरमौर के हरिपुरधार में पिछले कई वर्षों से रह रहे उत्तराखंड के विकासनगर निवासी अफजाल अहमद बैंक में लेन-देन को लेकर संदेह के घेरे में आ गए है। हालांकि इसे आतंकी फंडिंग से जोड़ना बहुत जल्दबाजी होगी, बताया जा रहा है कि 15 दिनों के भीतर ही करीब 71 ट्रांजेक्शन होने व जम्मू-कश्मीर से अफजाल अहमद के बैंक खाते में हुई ट्रांजेक्शन बारे शिकायत मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ने अफजाल के खाते को सील कर दिया है। अफजाल ने 15 फरवरी, 2022 को ही हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की हरिपुरधार शाखा में अपना खाता खोला था। 15 फरवरी से लेकर पहली मार्च तक उसके खाते में एक लाख 50 हजार 695 की राशि जमा हुई है। 15 दिनों में 32 बार उसके खाते में ऑनलाइन पेमेंट जमा हुई। खाते से 39 बार पेमेंट अन्य खातों में ट्रांसफर हुई है।
जबकि 15 दिनों में खाते से कुल एक लाख 38 हजार 72 रुपए की राशि अन्य खातों में ट्रांसफर की गई है। ग्रामीण बैंक की हरिपुरधार शाखा में कार्यरत प्रबंधक अनुराग ने बताया कि अफजाल के खाते में ट्रांजेक्शन को लेकर उनके हेड ऑफिस मंडी में जम्मू से शिकायत मिली थी और शिकायत में ट्रांजेक्शन को लेकर संदेह जताया गया था। शिकायत मिलने के बाद दो दिन पहले अफजाल अहमद का खाता सील कर दिया गया है। उधर, एएसपी बबिता में बताया की इस बारे में पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि बैंक को इस तरह की कोई शिकायत मिली है, तो बैंक अपने स्तर भी मामलों की जांच कर सकता है।
पाकिस्तान से तार जुड़े होने की आशंका
हरिपुरधार में पिछले कई सालो से रहे अफजाल के पाकिस्तान से तार जुड़े होने का भी संदेह जताया जा रहा है। हरिपुरधार क्षेत्र में गुरुवार को इस मामले को लेकर दिनभर खूब चर्चा मोहल गर्र रहा । कई संगठनों ने अफजाल को पाकिस्तान का दलाल बताते हुए पुलिस से उसे तुरंत गिफ्तार करने की मांग की। इस मामले को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शुकवार को हरिपुरधार में प्रदर्शन करेंगे।
Recent Comments