News portals-सबकी खबर ,(संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद निजी स्कूल बीवीएन द्वारा फीस जमा करवाए जाने के बावजूद दो बच्चों स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट न दिए जाने की शिकायत अशोक कुमार नामक अभिभावक ने एसडीएम संगड़ाह से की। अशोक कुमार ने शिकायतपत्र के साथ जारी बयान मे कहा कि, गत 28 फरवरी को वह अपने दोनों बच्चों की पिछले साल की 17,000 रूपए बकाया फीस बीवीएन स्कूल को जमा कर चुके हैं और और इसकी रसीद भी ली है।
उन्होंने कहा कि, अब वह अपने बच्चों को दूसरे स्कूल मे पढ़ाना चाहते है, मगर उन्हे स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट नही दिए जा रहे है। उन्होंने आरोप लगाया की, बीवीएन स्कूल के संचालक उनसे छुट्टियों की भी फीस मांग रहे हैं। उधर स्कूल के संचालक एवं प्रिंसिपल बाबूराम शर्मा ने बताया कि, दरअसल अशोक कुमार द्वारा अपने बच्चों की पिछले साल की पूरी फीस नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि, पूरी फीस मिलते ही एसएलसी जारी किए जाएंगे।
Recent Comments