Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले 19847 मेधावियों को तीन माह के भीतर लैपटॉप दे दिए जाएंगे

News portals-सबकी खबर (शिमला )

हिमाचल प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले 19847 मेधावियों को तीन माह के भीतर लैपटॉप दे दिए जाएंगे। सरकार ने प्रति मेधावी 41550 रुपये की कीमत के लैपटॉप देने का फैसला लिया है। मंगलवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती को अंक आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने शैक्षणिक सत्र 2018-19, 2019-20 की मेरिट सूची में शामिल दसवीं और बारहवीं कक्षा के 18019 और कॉलेजों के 1828 मेधावियों को लैपटॉप देने का फैसला लिया है।

कोरोना संकट के कारण बीते दो वर्ष के दौरान लैपटॉप की खरीद प्रक्रिया प्रभावित हुई। अब कंपनी का चयन कर लिया गया है। पुराने फैसले के तहत स्कूलों में 40735 रुपये और कॉलेज में 47807 रुपये कीमत के लैपटॉप देने पर सहमति बनी थी। अब सरकार ने सभी विद्यार्थियों के लिए एक समान रेट पर खरीद करने का फैसला लिया है। अब प्रति लैपटॉप की कीमत 40735 रुपये तय हुई है। जीएसटी सहित 41550 रुपये में कंपनी से लैपटॉप लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन माह में लैपटॉप मेधावियों तक पहुंचा दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती अब नियम 18 के तहत नहीं होगी। नियम सात में एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी इनका चयन करेगी।

कैबिनेट में होगा अंतर जिला तबादलों पर फैसला
जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों के अंतर जिला तबादला मामलों के विवाद का निपटारा कैबिनेट की आगामी बैठक में होगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला कैडर के जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों को दूसरे जिलों में तबादला करवाने की मंजूरी देकर उनका वनवास समाप्त किया है। इनकी वरिष्ठता के मामले को लेकर वित्त, कार्मिक और शिक्षा विभाग की बैठकें जारी हैं।

कोर्ट का फैसला आते ही देंगे जेबीटी को नियुक्तियां
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जेबीटी-डीएलएड की भर्ती को लेकर सरकार गंभीर है। हाईकोर्ट में मामला जाने से भर्ती फंस गई थी। अब कोर्ट से स्टे लग चुका है। सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भर्ती परिणाम भी जारी कर दिया गया है। कोर्ट का फैसला आते ही नियुक्तियां करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती का बढ़ा इंतजार
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में चार हजार शिक्षकों की भर्ती में अभी कुछ समय लगेगा। भर्ती नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ बातचीत जारी है। सरकार से हरी झंडी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

Read Previous

क्षय रोग व सरकारी योजनाओं के प्रति किया जागरूक

Read Next

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नव युवती मंडल खजुरी ने महिलाओं को किया जागरूक ।

error: Content is protected !!