News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वयंसेवी संस्था पीएपीएन द्वारा उपमंडल संगड़ाह मे बीसीआई परियोजना के सौजन्य से ‘पैसों से दोस्ती, के बारे में 14 वर्ष से 24 वर्ष तक के आयु वर्ग तक के बच्चो को प्रशिक्षक दिया गया। एनजीओ कार्यकर्ता सुरेशपाल व रामलाल द्वारा विकास खंड संगडाह के अंधेरी, लुधियाना, सैंज, धमास, भडवाना, माईना, राजाना व उंगर-कांडों आदि गांव में बच्चो को टेबलेट में पंजीकरण, परिचय, बचत एक आदत, बचत और बैंक खाते, बचत करने का तरीका, आर्थिक स्थिति सुधरना, बचत को कैसे बढ़ाए, घरेलु बजट और आर्थिक लाभ, समजदारी से कर्ज लेना, एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कैसे करे, भीम ऐप तथा समय और बचत की दोस्ती आदि बारे में जानकारी दी गई।
इस ट्रेनिंग में हर गांव से लगभग आठ बच्चो ने भाग लिया। इस दौरान घरेलू बजट के बारे में भी बताया गया। बैंक में खाता खोलने के लिए किन-किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है, इसकी भी जानकारी दी गई। एटीएम का इस्तेमाल केसे करे और अपने घर का मासिक बजट को केसे बनाए इस बारे भी ट्रेनिंग मे बताया गया। जिला सिरमौर के संगडाह ब्लॉक में पीएपीएन टीम द्वारा एक माह मे 92 बच्चों, युवाओं व 24 साल तक की महिलाओं को भी शामिल किया गया।
Recent Comments