Newsportals-सबकी खबर (संगड़ाह)
समुद्र तल से 5500 से 11500 फुट की ऊंचाई वाले उपमंडल संगड़ाह के विभिन्न हिस्सों व अन्य हिमालय जंगल इन दिनों बुरास अथवा रोडोडेंड्रॉन के पेड़ों पर आई बहार से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। क्षेत्र के सदाबहार हिमालई जंगलों में बुरास बहुतायत हिस्से में पाया जाता है तथा जंगल दूर से देखने पर रेड रोज गार्डन जैसे प्रतीत होते हैं। संगड़ाह से गत्ताधार, नौहराधार, हरिपुरधार व राजगढ़ की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों हेक्टेयर भूमि में फैले बुरास के जंगलों में इन दिनों फिर से बाहर लौट आई है। इलाके में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली आदि से आने वाले Tourists के लिए यह जंगल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सैलानियों के अलावा कईं प्रर्यावरण प्रेमियों व स्थानीय लोगों को भी बुरास के साथ सेल्फी अथवा Photo shoot करते अथवा इन्हें पेड़ों से निकालते हुए देखा जा सकता है। हिमाचल के राज्य पुष्प बुरांश अथवा बुरास का वैज्ञानिक नाम रोडोडेंड्रॉन है जिसका शाब्दिक अर्थ पेड़ पर खिलने वाला गुलाब है। अलग-अलग इलाकों मे इसे बुरांश, बुरासी व लाली गुरंग आदि नामों से भी जाना जाता है और हिमाचल व उत्तराखंड के कईं Folk Songs मे भी इसकी खुबसूरती का जिक्र है। बुरास न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि इसमें औषधीय गुणों के चलते कुछ लोगों के लिए यह आमदनी का जरिया भी बना हुआ है।
विकास खंड संगड़ाह की 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए बुरास के जंगल आमदनी का जरिया बन चुके हैं। इन महिलाओं द्वारा रोडो जूस, जैम व स्क्वैश आदि प्रोडक्ट गत वर्ष से बाजार मे बेचे जा रहे है। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने बताया कि, गत 15 से 19 मार्च तक इन महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था तथा समिति द्वारा इन्हे 1 दुकान भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। जिला सिरमौर के राजगढ़ में मौजूद उद्यान विभाग के जूस प्लांट अथवा फैक्ट्री में हर साल 20 से 40 क्विंटल बुरास का जूस निकाला जाता है। उपमंडल संगड़ाह के आधा दर्जन किसान हर साल क्षेत्र के जंगलों से वन विभाग की अनुमति से बुरास निकालकर इसे उद्यान विभाग अथवा संबंधित उद्योगों को बेचते हैं।
हृदय रोग, कैंसर, खून संबंधी बीमारियों तथा पेट के रोगों के लिए बुरांश का जूस अचूक औषधि समझा जाता है, जिसके चलते यह सामान्य जूस से काफी महंगा है। क्षेत्र में बुरास के उत्पादों से संबंधित कोई बड़ा उद्योग लगने की सूरत में यह सैंकड़ों किसान परिवारों की आय अथवा आजीविका का साधन बन सकता है। उद्यान विभाग विषयवाद विशेषज्ञ के पद से सेवानिवृत्त हुए यूएस तोमर के अनुसार राजगढ़ में मौजूद जूस Plant में हर साल 20 से 40 क्विंटल बुरास के फूलों की जरूरत रहती है।
Recent Comments