News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा सोमवार को करीब साढ़े 7 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन संगड़ाह अस्पताल भवन सहित कस्बे मे विभिन्न परियोजनाओं का भी जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल भवन के विभिन्न कक्ष, बाहरी हिस्से तथा वार्ड का निरीक्षण किया और अतिक्रमण से क्षतिग्रस्त संपर्क सड़क को पक्का करने अथवा यहां टाइल्स लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इस दौरान मौजूद राजस्व व अन्य संबंधित अधिकारियों को कस्बे की विभिन्न सड़कों, सरकारी जमीनों व कॉलेज की भूमी पर अवैध कब्जे करने वालों ने के खिलाफ लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने अथवा पीपी एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने एसडीएम संगड़ाह को महाविद्यालय की जमीन की निशानदेही करवाकर अवैध कब्जाधारकों पर केस बनाने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने साथ मौजूद भाजपा नेताओं व अधिकारियों से अस्पताल भवन के लंबित रहने व इसकी गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति मे 27 लाख की लागत से निर्माणाधीन पार्क का भी निरिक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को कुछ निर्देश भी दिए।
इसके अलावा उन्होंने संगड़ाह में बस स्टैंड के लिए स्थानांतरित की गई सरकारी जमीन व निर्माणाधीन मिनी सचिवालय संपर्क मार्ग का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि, यहां 31 मार्च तक करीब 24 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे और भाजपा नेताओं के अनुसार अप्रेल माह मे इन कामों के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता बलबीर चौहान, रूप सिंह, प्रताप सिंह व मनोज ठाकुर तथा एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी, सीएमओ सिरमौर, अधिशासी अभियन्ता व बीडीओ संगड़ाह आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। गत 7 जनवरी को एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली रोड फिटनेस कमेटी द्वारा बस के लिए पास की जा चुकी 8 करोड़ 78 लाख की बोरली-सीऊं व 2 करोड़ की उंगर-कांडो सड़कें जहां लोकार्पण के लिए तैयार है, वहीं जल शक्ति विभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंता के अनुसार करीब साढ़े 6 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना बाऊनल-रजाणा का काम 31 मार्च तक पूरा किया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 13 अक्टूबर 2011 को शिलान्यास के बावजूद लंबित करीब साढ़े़ 7 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन के लिए लोक निर्माण विभाग को करीब दो करोड़ अतिरिक्त बजट मिल चुका हैं तथा अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार अप्रेल माह तक उक्त भवन का शेष कार्य पूरा हो जाएगा।
Recent Comments