News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने किसान उत्पादक संगठन की साथ हुई बैठक में जल्द संगड़ाह मे अदरक व लहसुन का प्रोसेसिंग यूनिट व कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में अदरक व लहसुन की खेती होती है और इन मसाला फंसलों की प्रोसेसिंग अथवा संवर्धन से तैयार होने वाले पेक्ड उत्पादों से किसानों को अच्छी खासी आमदनी होगी।
डीसी ने एसडीएम संगड़ाह को प्रोसेसिंग यूनिट के लिए जल्द जमीन चयनित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि, इससे पूर्व गत वर्ष 20 मार्च को उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ज्ञान चौहान भी एफपीओ की बैठक मे यहां प्रोसेसिंग युनिट लगाने की बात चुके हैं, मगर अब तक तय योजना सिरे नही चढ़ी।
Recent Comments