News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 16 फीसदी देशी शराब सस्ती करने पर पांवटा साहिब के मजदूर कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने जताया विरोध बताया दुर्भाग्यपूर्ण। प्रदीप चौहान ने कहा कि एक ओर जनता महंगाई से त्रस्त है घरेलू उत्पाद महंगे है, रोजमर्रा की चीजो के दाम आसमान छू रहे हैं वही दूसरी ओर प्रदेश सरकार शराब पर ध्यान केंद्रित करते हुए दाम कम कर युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है।
प्रदीप चौहान ने कहा कि सरकार को सरसों के तेल, रिफाइंड आदि के दाम कम करने चाहिए थे जबकि सरकार ऐसा न करते हुए शराब सस्ती कर रही है। सरकार युवाओ के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही है शराब के दाम कम होने से शराब की बिक्री बढ़ेगी जिससे घरेलू हिंसा, समाज मे दुर्घटनाओं में इजाफा होगा जबकि राशन, व सरसो का तेल, रिफाइंड, घी आदी के दाम करने से जनता को राहत मिलेगी।
सरकार को अपने इस फैसले पर पुनः ध्यान देना चाहिए एवं शराबबंदी की ओर कदम बढ़ाने चाहिए जिससे समाज मे सुधार की रूप रेखा तय हो सके।
Recent Comments