News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
रोगी कल्याण समिति संगड़ाह की बैठक गुरुवार को समिति सभागार मे एसडीएम डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे सीएचसी संगड़ाह मे कार्यरत दो आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले एक साल से वेतन न मिलने व समिति के आय-व्यय पर विशेष चर्चा की गई। उक्त कर्मचारियों को वेतन न मिलने का मुख्य कारण यहां काफी अरसे से अस्पताल मे दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या घटना व आयुश्मान भारत तथा हिमकेयर कार्ड का कईं गुना कम इस्तेमाल होना बताया जा रहा है, जिसके चलते कमीशन कम होने से नियमानुसार वेतन बंद हुआ।
बैठक में शुरू होने से पहले समिति गेट पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों व अराजपत्रित कर्मचारी संघ के नेताओं द्वारा मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से यहां कांग्रेस विधायक विनय कुमार व पंचायत समिति अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मेलाराम शर्मा का स्वागत किया गया। आरकेएस द्वारा इस बार सीएचसी के लिए केवल 18,60,000 लाख का बजट पारित किया गया, जबकि जानकारी के अनुसार 2018 तक लगभग 40 लाख का बजट पारित हो रहा था। वर्ष 2019 में समिति की बैठक नहीं की गई, जबकि 20 व 21 में कोरोना बंदिशों के चलते इस बैठक का आयोजन नहीं हो सका।
आरकेएस अध्यक्ष एंव एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक विनय कुमार व बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के अलावा बीडीओ, कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह, पंचायत व व्यापार मंडल प्रधान तथा कर्मचारी नेताओं सहित करीब 24 सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान आरकेएस की अन्य गतिविधियों पर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि, संगड़ाह अस्पताल मे जहां एक साल से 108 एंबुलेंस नही है, वहीं करीब चार साल से एक्सरे सुविधा बंद है तथा डॉकटर व पैरामेडिकल स्टाफ के आधे पद खाली है। इतना ही नही स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 26 मे से 19 उपकेन्द्रो मे 1 भी कर्मचारी न होने से ताले लग चुके है तथा पुरुष व महिला स्वास्थय कार्यकर्ताओं के 45 पद खाली है।
Recent Comments