News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के सिंघोली गांव की गरिमा सूर्या के पुलिस इंस्पेक्टर बनने से इन्हे बधाइ देने वालों का तांता लगा हुआ है। गरिमा की बड़ी बहन नीलम सूर्या भी 2008 बेच में पुलिस मे भर्ती हुई और वह राजगढ़ थाने ने कार्यरत है। गरिमा सूर्या का छोटा भाई विशाल सूर्या भी पुलिस में बतौर कांस्टेबल है, जो वर्तमान में धर्मपुर में कार्यरत है। बहन से ही प्रेरणा लेकर गरिमा ने मंजिल पाई।
कुल्लू के बंजार थाने मे गरिमा सूर्या ने पहली महिला प्रभारी का कार्य भी बखूबी निभाया। बता दे कि, राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने गरिमा सूर्या को महिला कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया था। गौरतलब है कि, इंस्पेक्टर गरिमा सूर्या ने प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल नौहराधार से की। यहां से दसवीं की पढ़ाई करने के बाद शिमला विश्वविद्यालय से ज्योग्राफी में एमएससी करने के बाद कड़ी मेहनत से 2016 बैच में टॉपर रहकर एसआई का कमीशन निकाल। वर्तमान में यह बंजार महिला थाना में बतौर एएसआई सेवाएं दी।
Recent Comments