News portals- सबकी खबर (कांगड़ा)
कांगड़ा में गरजे देश राज कहा कि यदि जयराम यदि यही चाहते हैं कि कर्मचारी चुनाब लड़कर पेंशन ले तो अब वो भी होगा ।आज इच्छी में गई जनसभा की गई जिसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अनूप केसरी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शिरकत की व सह प्रभारी रत्नेश गुप्ता व पर्यवेक्षक सचिन जी भी वशेष रूप से उपस्तिथ रहे ।
इस महासभा ने राजीव अम्बिया ने कांगड़ा के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बताया कि लगभग 35 से 40 लाख लोगों के लिए मात्र एक ही अस्पताल जो टांडा मेडिकल कॉलेज है और बाकी 35 लाख जनता के लिए करीब 8 से 9 बड़े अस्पताल सरकार ने दिए हैं ।ज्ञात रहे कि कांगड़ा की अधिकतर इलाज के पंजाब का रुख करती है क्योंकि कांगड़ा में कांगड़ा समेत 5 अन्य जिले भी आते है ।साथ ही कहा कि कांगड़ा में अब एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी दी जिसको भी अभी तक निश्चित स्थान नहीं दिया गया है व राजीव अम्बिया ने मंच से पौंग डैम विस्थापितों के मुद्दे को भी उठाया ।
मुख्यातिथि सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हिमाचल की जनता का विश्वास आम आदमी पार्टी की तरफ बड़ा है और वे आश्वस्त हैं कि आने वाले समय में हिमाचल में उनकी सरकार अवश्य बनेगी । व हिमाचल में सुबिधा व शिक्षा को उच्च स्तर पर बढ़ाया जाएगा । इस सभा मे पार्टी के सभी मुख्य पदादिकरिओं सहित 500 लोगों में हिस्सा लिया और 300 नए सदस्य ने सदस्य्ता ली ।
Recent Comments