News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा द्वारा द्वारा स्थानीय विधायक विनय कुमार पर की गई विश्राम गृह मे आराम फरमाने संबधी टिप्पणी की हरिपुरधार के कांग्रेसियों ने कड़ी निंदा की। इसी क्षेत्र से संबध रखते वाले युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर व मेहल जोन कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि, दरसल 30 मार्च को विधायक आरकेएस की बैठक के लिए ही हरिपुरधार आए थे, मगर सीएचसी मे बैठने की व्यवस्था न होने तथा बैठक मां भंगाइणी मंदिर में रखे जाने के चलते वह शामिल नहीं हो सके।
उन्होंने कहा कि, बीडीसी चेयरमन के विधायक पर विश्राम गृह में आराम फरमाने के आरोप झूठ का पुलिंदा है, जबकि आरकेएस मीटिंग के दौरान विनय कुमार हरिपुरधार इलाके के 8 पंचायतों की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य खंड संगड़ाह मे सेवाएं बदहाल है और इसके लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ भाजपा समर्थित बीडीसी अध्यक्ष भी जिम्मेदार है। गौरतलब है कि, स्वास्थ्य खंड के संगड़ाह मे जहां कर्मचारी न होने से 26 मे से 19 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो मे ताले लगे हैं, वहीं संगड़ाह मे साल भर से 108 एंबुलेंस बंद है और हरिपुरधार मे भी एक ही डॉक्टर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, बीडीसी अध्यक्ष का ध्यान क्षेत्र की समस्याओं व विकास की वजाय विधायक की निंदा करने पर ज्यादा लगा है।
Recent Comments