News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह मे लगभग तैयार हो चुकी करीब 24 करोड़ के विभिन्न Projects के इसी माह 15 अप्रेल के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उद्घाटन कर सकते हैं। इसके अलावा 10 करोड़ की 3 पेयजल योजनाओं व अन्य Projects के शिलान्यास भी हो सकते है।
BJP के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा उक्त उद्घाटनों के लिए हालांकि 31 मार्च की तारीख तय की थी, मगर 13, अक्तुबर 2011 को CM प्रेम कुमार धूमल द्वारा शिलान्यास के बावजूद लंबित Hospital अथवा CHC भवन मे कुछ कमियां थी, जिन्हे 15 अप्रेल तक पूरा किया जाएगा। गत 7 जनवरी को SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली Road फिटनेस कमेटी द्वारा बस के लिए पास की जा चुकी 8 करोड़ 78 लाख की बोरली-सीऊं व 2 करोड़ की उंगर-कांडो सड़कें जहां Inaugration के लिए तैयार है, वहीं जल शक्ति विभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंता के अनुसार 2020 से लंबित करीब साढ़े 6 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना बाऊनल-रजाणा का भी केवल 1 टैंक बनना शेष है।
सीएम द्वारा गत 13, नवंबर को दिए गए निर्देशों के बाद संगड़ाह अस्पताल भवन को करीब दो करोड़ अतिरिक्त अथवा रिवाइज्ड बजट मिल चुका है और तब जाकर यह इमारत तैयार हुई। इससे पूर्व Degree College Building संगड़ाह भी 2 साल की निर्धारित अवधि की वजाय 7 साल मे बनी थी और इस पर करीब 4 करोड़ ₹ का अतिरिक्त बजट खर्च हुआ था। वर्ष 2019 से लंबित 27 लाख का किंकरी देवी पार्क का मौजुदा बजट के मुताबिक जहां निर्माण कार्य लगभग पूरा चुका है और गत माह उपायुक्त सिरमौर इसका भी निरिक्षण कर चुके है।
30 लाख का मुख्यमंत्री लोक भवन भी BDO संगड़ाह विनीत ठाकुर के अनुसार तैयार हो चुका है। स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार जल्द मुख्यमंत्री से इन उद्घाटनों के लिए समय लिया जाएगा। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद जयराम ठाकुर अब तक केवल 18 नवंबर 2018 को ही 7.7 करोड़ के मिनि सचिवालय भवन के उद्घाटन के लिए ही संगड़ाह पंहुचे है और क्षेत्र के कांग्रेस MLA सीएम व प्रदेश सरकार पर कंई बार इस इलाके की अनदेखी के आरोप भी लगा चुके हैं।
अप्रेल मे मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक संगड़ाह मे Electricity Division Office का शुभारंभ होने और यहां Judicial अथवा सिविल Court खुलने की भी उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, ठेकेदार को आगामी 15 अप्रेल तक अस्पताल भवन तैयार करने को कहा गया है। बिजली की लाईन का काम अंतिम चरण मे है और यहां Lift लगाना मौजुदा बजट मे शामिल नही है।
Recent Comments