News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राम नवमी के अवसर पर रविवार को मा भंगायनी मंदिर हरिपुरधार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। मंदिर समिति पदाधिकारियों के अनुसार आज यहां 5,000 के करीब श्रद्धालु पहुंचे। गौरतलब है कि, चेत्र नवरात्र के दौरान इस बार हर रोज यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कोरोना काल के चलते गत 2 वर्षों से मंदिर में इस तरह की भीड़ नहीं दिख रही थी। लोगों ने कतारों में लगकर माता के दर्शन किए।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ने गिरिपार क्षेत्र को दर्जा मिलने संबंधी मांग को पूरा करने का आशीर्वाद भी एक भक्त को दिया। 1967 मे साथ लगते तत्कालीन यूपी के बाबर जौंसार को अनुसूचित जनजाति दर्जा मिलने के बाद से लगातार हाटी समिति द्वारा की जा रही यह मांग पूरी नही हुई।
Recent Comments