News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
मैदानी इलाकों मे गर्मी तेज होते ही उपमंडल संगड़ाह की हिमालई वादियों मे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली चंडीगढ़ व उत्तराखंड आदि पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी पहुंचे शुरू हो गए है। रविवार को विकेंड अवकाश के चलते सैलानियों की संख्या आम दानो से ज्यादा रही। क्षेत्र मे सैंकड़ों हैक्टयर मे फैले बुरास अथवा रोडोडेंड्रोन के जंगल भी पर्यटकों के लाए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस बार कोरोना नियमों मे मिली छूट तथा पर्याप्त हिमपात होने के चलते नवंबर से फरवरी माह तक जहां बर्फ देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही, वहीं इन दिनो एक बार फिर मैदानी इलाकों से लोग पंहुचना शुरू हो गए हैं।
सरकार अथवा प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पर्यटन विकास पर खास ध्यान न दिए जाने तथा हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री के इस विधानसभा क्षेत्र को स्टेट हाईवे तक से न जोड़े जाने के बावजूद गत दो दशक से हर साल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही मे किंकरी देवी पार्क व उपमंडल संगड़ाह जूईणधार, हरिपुरधार तथा चूड़धार ट्रैकिंग रूट पर कुछ लाख का बजट खर्च कर यहां पर्यटन विकास का आगाज जरुर किया गया है।
Recent Comments