Newsportals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
विकासखंड पांवटा साहिब के रामनगर गाँव मे भारत के संविधान निर्मता बाबा साहिब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की 142 वीं पुण्यतिथि को हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम सुनील कुमार ने बाबा साहिब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। उसके बाद अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया गया व बाबा साहिब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर विस्तृत जानकारी से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कई वक्ताओ ने इस अवसर पर अपने विचारों से अवगत करवाया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने इस दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ऐसे महान शख्सियत के स्वामी थे। जिन्होंने संविधान का निर्माण किया डॉ0 भीमराव अंबेडकर 9 भाषाओं के ज्ञाता थे। उन्हें कई मर्तबा कई देशों में भी नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव में चल रही पेयजल की समस्याओं को रामनगर गाँव मे 10 दिनों के भीतर निस्तारण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास आला अधिकारियों के साथ समय अवधि के अंतराल में ही किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि पानी में जो सिंचाई की समस्या चल रही है उसका भी समाधान शीघ्र ही किया जाएगा |
Recent Comments