News portals -सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थय खंड के अंतर्गत आने वाले नौहराधार में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने किया। इस अवसर पर उन्होने मौजूद लोगों को आयुष्मान भारत व हिम केयर स्वास्थ्य कार्ड, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे मे जानकारी भी दी। खबर लिखे जाने तक 325 लोगों की स्वास्थय जांच व इलाज किया जा चुका था। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत सभी मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गई।
इसके अलावा आयुष्मान भारत व हिम केयर स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए भी काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ यह पहला स्वास्थय मेला हैं। इस दौरान मौजूद लोगों को तपेदिक, कुष्ठ रोग व मलेरिया आदि बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया गया। मेले मे 5 साल तक के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन भी किया गया। खंड स्वास्थ्य शिक्षक व कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह ने बताया कि, स्वास्थय मेले मे 3 विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहे। उन्होने कहा कि, मेला संपन्न होने पर शाम तक इस बारे ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी।
Recent Comments