News portals -सबकी खबर (नाहन)
कृषि विभाग सिरमौर ने कहा है कि मौसम विभाग के अनुसार जिला सिरमौर में आगामी पांच दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते कृषि विभाग सिरमौर ने किसानों को एडवाइजरी भी इस दौरान जारी कर दी है। जिला सिरमौर में लगातार गर्मी का स्पैल बढ़ रहा है। हालांकि आगामी 24 अप्रैल तक विभाग ने मध्यम एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की भी संभावनाएं व्यक्त की हैं। कृषि उपनिदेशक राजेंद्र ठाकुर ने कहा है कि जिला में 24 अप्रैल तक सामान्य तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं आगामी दिनों में भी बारिश स्तर जिला में सामान्य रहने की संभावनाएं हैं। लिहाजा किसानों को कम बारिश की संभावना के कारण खेतों में नमी बनाए रखने की सलाह बुआई से पूर्व जारी की जा रही है।
वहीं उन्होंने किसानों को हाई वोल्टेज बिजली लाइनों के तहत फसलों की कटाई से बचने की सलाह भी दी है। वहीं उपनिदेशक ने कहा है कि किसानों को मौसम आधारित मौसम ऐप, मेघदूत दामिनी ऐप डाउनलोड कर मौसम की जानकारी से अपडेट रहें, ताकि फसलों व जानमाल के नुकसान का किसानों को आकलन हो सकें। कृषि उपनिदेशक सिरमौर ने कहा है कि गेहूं की फसल की कटाई उचित नमी स्तर पर कटाई की जाए। वहीं थ्रेसिंग अच्छी तरह से सूखे क्षेत्र में की जाए। वहीं उन्होंने ऐसे किसान जिन्होंने भिंडी की बिजाई कर दी है को फसल में नमी बनाए रखने की सलाह जारी की है। वहीं भिंडी में कटुआ कीट के उपचार के लिए 1600 ग्राम प्रति बीघा काराबाफयूरोन मिलाकर छिड़काव करने का प्रबंधन करने की सलाह दी है।…(एचडीएम)
Recent Comments