Newsportals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में हैं और अभी बंदिशों पर कोई फैसला लेने की जरूरत भी नहीं है। हिमाचल सरकार अभी अलर्ट मोड में ही रहेगी। आने वाले दिनों में मास्क को अनिवार्य करने को लेकर कोई आदेश होगा।
फिलहाल हिमाचल में आपदा प्रबंधन कानून को हटा दिया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल संवाद के दौरान साझा की है। देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल संवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने चेताया है कि कोविड की चुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है।
अन्य देशों की तुलना में भारत द्वारा कोविड का बेहतर प्रबंधन करने के बावजूद हम कुछ राज्यों में कोविड मामलों में वृद्धि देख रहे हैं। हमें और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। सीएम जयराम ठाकुर बैठक में शिमला से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश में कोविड की स्थिति के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी। स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पंडा, एनएचएम के निदेशक हेम राज बैरवा ने सीएम के साथ बैठक में भाग लिया।
Recent Comments