News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब में बीते 26 अप्रैल से रितेश चौहान उर्फ ( रिशु ) अचानक लापता है। रितेश चौहान मूल रूप से पच्छाद विधानभा क्षेत्र की राजगढ़ तहसील के अंतर्गत कोटला मांगण पंचायत के मांगण गाँव के रहने वाले है । अमर सिंह चौहान के पुत्र रितेश चौहान , जनवरी 2022 से पांवटा साहिब के एचडीएफसी बैंक में कार्य कर रहे थे कि अचानक कहि लापता हो गया है जिसकी शिकायत अमर सिंह चौहान ने पांवटा पुलिस को दी है ।
अमर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा रितेश चौहान जिसकी उम्र 30 वर्ष है वो 26 अप्रैल से लापता है। पांवटा बस स्टेण्ड के नजदीक ही किराय के कमरे में रह रहा था। जब रितेश चौहान से संपर्क नहीं हो पाया तो उनके परिजनों ने उसको ढूंढना शुरू किया , रितेश अंत में बस स्टेण्ड के समीप एटीएम के बाहर सीसीटीवी कैमरे में नज़र आया है जहाँ जिसके बाद परिजनों को उसका पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है रितेश की गाडी और मोबाइल घर पर ही है। हालाँकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है । रितेश के परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि आप पास भी रितेश से सम्बंधित कोई जानकारी है तो कृपया इस नंबर पर सांझा करे ताकि रितेश तक पहुंचा जा सके। 9816854999
उधर , पांवटा डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 30 वर्षीय रितेश चौहान की लापता होने की शिकायत उन्हें मिली है । उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में भी कुछ सीसीटीवी कैमरे में लापता युवक की तस्वीरे मिली है जबकि कालाअंब में रितेश चौहान खाने खाते हुए लास्ट तसवीरें सीसीटीवी में दिखा है । फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है जल्द ही लापता युवक को ढूढ लिया जाएगा ।
Recent Comments