Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया गिरिपार आने का न्यौता

Newsportals-सबकी खबर (संगड़ाह)

हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल तथा अन्य पदाधिकारियों का उपतहसील मुख्यालय हरिपुरधार में स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उनके समर्थन में काफी देर तक नारेबाजी की गई।‌ बुधवार रात्रि हरिपुरधार पहुंचने पर डॉ कमल के साथ मौजूद समिति महासचिव कुंदन शास्त्री के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, गृहमंत्री अमित शाह आदि के समर्थन में भी नारेबाजी की गई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहीराम चौहान नैत्रित्व मे हाटी नेताओं का मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। हाटी समिति अध्यक्ष कहा कि, हिमाचल सरकार द्वारा इस बार गिरिपार को एसटी स्टेटस को लेकर बेहतरीन रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके चलते इसे महापंजीयक अथवा आरजीआई द्वारा स्वीकार किया गया और जनजातीय मंत्रालय को भेजा गया।

उन्होंने मौजूद जनसमूह को आश्वासन देते हुए हुए कहा कि, जल्द भारत सरकार अथवा जनजातीय मंत्रालय द्वारा ट्रासगिरी एरिया को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।‌ डॉ कमल ने कहा की, वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह को गिरिपार आने का न्यौता अथवा अवसर भी दे चुके है। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कई बार जनजातीय मंत्रालय द्वारा हिमाचल सरकार के गिरिपार को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र संबंधी प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया है।‌ गत 4 अप्रैल को मंडी की सांसद द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में जनजातीय मंत्रालय ने गिरिपार, डोडरा-क्वार व 15-20 क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के प्रस्ताव को अस्वीकार करने की बात कही।

आदिवासी आबादी की प्रधानता अथवा बहुमत न होने तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों से ज्यादा पिछड़ापन जैस निर्धारित मापदंड पूरे न होने का हवाला देकर हिमाचल सरकार के इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करने का हवाला तब मंत्रालय ने दाया था। गत 13 अप्रैल को प्रदेश सरकार द्वारा इस बारे फिर से भेजे गए प्रस्ताव को आरजीआई द्वारा स्वीकार किया गया है और समिति पदाधिकारियों के अनुसार इसे फिर से जनजातीय मंत्रालय को भेजा गया है। गौरतलब है कि वर्ष 1967 मे साथ लगते तत्कालीन यूपी के बाबर-जौंसार को अनुसूचित जनजाति दर्ज मिलने के बाद से लगातार सिरमौर के गिरिपार के भोले-भाले लोग भी एसटी स्टेटस की मांग कर रहे हैं और तब से आज तक हर चुनाव में मुख्य मुद्दा रहने वाली यह मांग पूरी नहीं हुई है।

Read Previous

जंगलों में आग न लगाए, खुद को बेगुनगाह जीवों का हत्यारा न बनाए, निर्दोष जीवों का पाप अपने ऊपर न बढ़ाएं – उर्वशी ठाकुर

Read Next

धौलाकुआं गेहूं ख़रीद केंद्र में सुचारु रूप से हो रही है गेहूं की खरीद- विवेक महाजन

error: Content is protected !!