Newsportals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल दंड़ाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलाकुआं गेहूं ख़रीद केंद्र में किसानों से गेहूं ख़रीद सुचारु रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि धौलाकुआं गेहूं ख़रीद केंद्र में मिल मालिकों तथा ट्रक यूनियन के बीच किराये की विसंगतियों को लेकर मामला उठाया गया था, जिस कारण ख़रीदी गई गेहूं को आगे मिल मालिकों तक पहुँचाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
इन विसंगतियों के सम्बन्ध में आज उपमंडल दंड़ाधिकारी पांवटा साहिब की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें ट्रक यूनियन तथा मिल मालिकों व संबंधित विभागों के अधिकारियों से सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपमंडल दंड़ाधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान मिल मालिकों तथा ट्रक यूनियन के बीच समन्वय स्थापित होने के उपरांत निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही ट्रांसपोर्टेशन की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए जिला सिरमौर में गत वर्ष तीन नए गेहूं व धान ख़रीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, धौलाकुआं में एक और नए गेहूं व धान ख़रीद केन्द्र के लिए 100 बीघा ज़मीन का चयन नेशनल हाईवे के समीप किया गया है, जिसमें गेहूं की ख़रीद का कार्य सुचारु रूप से किया जा रहा है तथा भविष्य में यहाँ धान की ख़रीद भी की जाएगी ताकि किसानों को घर-द्वार पर सुविधा मुहैया कराई जा सके।
Recent Comments