Newsportals-सबकी खबर (मंडी)
जेओए पेपर लीक मामले में मंडी पुलिस की जांच और आगे बढ़ गई है। इस मामले में पुलिस आज कुछ नए खुलासे भी कर सकती है। इस मामले में पुलिस कुछ और गिरफ्तारियां करने की तैयारी में हैं। पुलिस को कई अहम सुराम इस मामले में मिले हैं। वहीं नेरचौक के दो लोगों से पूछताछ चल रही है। उधर, आरोपियों के गूगल एकाउंट से रिकवर हुए डाटा के बाद अब पुलिस फोरेंसिक लेब में भेजे गए 12 मोबाइल के डाटा का इंतजार कर रही है। हालांकि इसमें काफी समय अभी लगेगा। इस मामले में अब तक पुलिस नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। पुलिस आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश करेगी। आरोपियों का रिमांड बढऩे की उम्मीद है। इस मामले में मुख्य आरोपी एमएलएसएम कालेज के क्लर्क को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। इसी मामले में मंडी जिला के बड़े व प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान से भी दो मुख्य आरोपियों सहित अब चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नियमोंनुसार इन सभी की नौकरी भी अब दांव पर है। इन आरोपियों में मुख्य आरोपी राकेश है, जिसे एमएलएसएम कालेज में परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था, जबकि अन्य आरोपियों में पेपर लेकर करने वाले नेरचौक परीक्षा केंद्र का उप अधीक्षक और दो अन्य साथी हैं। गत रविवार को प्रदेश भर में 517 परीक्षा केंद्रों पर जेओए की परीक्षा आयोजित की गई। जांच में खुलासा हुआ था कि नेरचौक के परीक्षा केंद्र से जेओए परीक्षा का पेपर परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले लीक किया और फोन के जरिए राकेश को भेजा गया था। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्रिहोत्री का कहना है कि पुलिस की जांच जारी है। शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं मंडी युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ज्ञापन भेज धांधली की गहन जांच व परीक्षा पुन: करवाने हेतु मांग की है। (एचडीएम)
बोर्ड की रिपोर्ट का इंतजार
जेओए की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा कमरे में पुलिस को सीसीटीवी नहीं मिले हैं, जहां पर पेपर सुरक्षित रखे गए थे। वहां भी सीसीटीवी नहीं मिले हैं। इस कारण पुलिस की जांच भी प्रभावित हो रही है। इस मामले में पुलिस ने कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र लिख राय मांगी है। बोर्ड की रिपोर्ट के बाद पुलिस अगला कदम उठाएगी।
Recent Comments