News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
शिमला जिला के गौंठ गांव के शख्स की हत्या की गुत्थी को संगड़ाह पुलिस पुलिस ने आखिर सुलझा ही लिया और 24 वर्षीय हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को मौका-ए-वारदात का दौरा कर चुके डीएसपी संगड़ाह व स्थानीय पुलिस कर्मचारियों द्वारा आरोपी और उसके कुछ परिजनो को शनिवार को पहले पूछताछ के लिए बुलाया और फिर बाद दौपहर गिरफ्तार किया गया।गत्ताधार के साथ लगती च्याड़ो बस्ती के उक्त आरोपी को अब तक की जांच के मुताबिक एक मात्र मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी व परिजनाें द्वारा इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश किए जाने तथा आरोपी हत्यारे का नाम न बताए जाने के चलते इस मौत को ब्लाईंड मर्डर भी कहा जा रहा था। गत 24 अप्रेल को सिर पर पिछली तरफ गहरी चोट अथवा वार से 34 वर्षीय मोहन सिंह मौत हो गई तथा 25 को मेडिकल कॉलेज नाहन मे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा था। साथ लगती शिमला जिला की कुपवी तहसील के गौंठ गांव के मोहन सिंह एक शादी समारोह में यहां आए थे। गत रविवार रात गत्ताधार मे लड़ाई होने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह घटनास्थल पर पंहुचे, मगर परिजनों व ग्रामिणों ने मौत का कारण सड़क पर पत्थर गिरना अथवा दुर्घटना बताया। पुलिस के अनुसार ठोस सबूतों के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है और मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
सुत्रों के अनुसार दोनो पक्षों मे रिश्तेदारियां होने तथा गुप्त समझौते के चलते मृतक के परिजन भी इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश कर रहे थे। एसपी सिरमौर ओमापती जम्वाल व डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने शिमला जिला के मोहन सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी 24 वर्षीय शख्स की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होने कहा कि, भादसं की धारा 302 के तहत दर्ज इस मामले तहकीकात जारी है और कल आरोपी को कोर्ट मे पेश किया जाएगा।
Recent Comments