Newsportals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के कृषी विकास खंड संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ आदि के किसान इन दिनों लहसुन की फसल की खुदाई के काम मे जुट गए है। अधिकतर किसानों ने इस नकदी फसल को स्टोर करना शुरू कर दिया है, क्योंकि अभी दाम बहुत कम है। इन दिनों स्थानीय मंडियों मे यह फसल मात्र 20 रूपये से 50 रूपये किलों तक बिक रही है।
गौरतलब है कि, सिरमौर की इस मुख्य नकदी फसल को जिला के करीब 70 फीसदी हिस्सों मे उगाया जाता है। प्रदेश में सिरमौर जिले में यह लहसुन की फसल बड़े पैमाने पर उगाई जाती है। इस साल सूखे के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रगतिशील किसान अतर सिंह, मोहनलाल निरंजन सिंह, प्रताप सिंह, संजय चौहान, दुर्गा सिंह व बिजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि, हम लोगो ने इस वर्ष 80 से 100 रुपए प्रतिकिलो बिज खरीदकर अगस्त सितम्बर माह में बिजाई की थी और इन दिनों केवल 20 रुपए से 50 रुपये लहसुन के दाम किसानो को मिल रहे है।
लहसून व्यापारी रविन्द्र चौहान, जेपी पुंडीर, अशोक व राजेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि, इस वर्ष राज्यस्थान, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश व गुजरात आदि प्रदेशो में लहसुन की अच्छी पैदावार हुई है, जिसके कारण लहसुन के दाम कम है।
उधर इस सम्बन्ध मे कृषि विभाग के उपनिदेशक विद्या सागर ने कहा कि, विभाग अथवा सरकार द्वारा किसानों को सूखे व बाढ़ जैसे हालात मे नुक्सान होने पर फसलों पर बीमा दिया जाता है। बाजार के दामों पर विभाग का कोई नियंत्रण नही रहता।
Recent Comments