News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर द्वारा किल्लोड़ से पांवटा साहिब के लिए एचआरटीसी बस की बहाली के लिए मांग को लेकर निकली पदयात्रा धन्यवाद यात्रा में बदल गई। सोमवार को इसी विषय को लेकर इकाई द्वारा खोदरी माजरी से लेकर पदयात्रा शुरू की गई जोकि इकाई के अध्यक्ष सुनील चौधरी की अगवाई में हुई।
इस दौरान कई नौजवान उनके समर्थन में साथ आए। गौर हो कि कई माह पूर्व बाहती विकास युवा मंच की ओर से इस रूट पर एचआरटीसी बस बहाली की मांग उठाई गई थी। हालांकि कई बार ज्ञापन भी सौंपे गए। इन पंचायतों के छात्र-छात्राएं स्कूल, कालेज, आईटीआई या अन्य शिक्षण संस्थानों में जाते हैं।
निजी बसों में उनसे भारी भरकम किराया वसूला जाता है। वहीं बीते रविवार को इकाई द्वारा यह घोषणा की गई थी कि वह सोमवार को पदयात्रा करेंगे। हालांकि पदयात्रा शुरू करने के 20 मिनट बाद ही उक्त रोड पर बस बहाल की गई, जिसको ऊर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसकी सूचना मिलने के बाद सुनील चौधरी व उनके अन्य साथियों द्वारा पांवटा साहिब के लिए पदयात्रा धन्यवाद यात्रा में बदल गई। उन्होंने नंगे पांव लघु सचिवालय पहुंचकर बस सेवा शुरू करने के लिए प्रशासन का आभार जताया।
Recent Comments