News portals -सबकी खबर (नौहराधार)
मां भंगायणी की छड़ी यात्रा के साथ हरिपुरधार का मां भंगायणी मेला मंगलवार को शुरू हुआ। माता की छड़ी को कंधे पर उठाकर उपायुक्त रामकुमार गौतम ने मेले का शुभारंभ किया। मेला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य सुबह करीब नौ बजे मंदिर के पास पहुंच गए थे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद माता से मेला आरंभ करने की अनुमति मांगी गई।
माता ने कमेटी को अनुमति प्रदान की। सुबह करीब साढ़े 10 बजे उपायुक्त मंदिर पहुंचे। वहां पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उपायुक्त के स्वागत के लिए वहां पर मेला समिति के सदस्यों के अलावा भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी। उपायुक्त ने मंदिर पहुंचकर पहले माता की पूजा-अर्चना की।
उसके बाद उन्होंने माता की छड़ी को मंदिर से बाहर लाकर मेले का शुभारंभ किया। छड़ी को जब मंदिर से बाहर लाया गया, तो पूरा मंदिर माता के जयकारों से गूंज उठा। करीब 12 बजे छड़ी यात्रा मंदिर से मेला स्थल के लिए रवाना हुई। छड़ी यात्रा जब हरिपुरधार बाजार में पहुंची, तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ताल पर लोगों ने माता के जयकारे लगाए। माता के जयकारों से हरिपुरधार की वादियां गूंज उठी। तीन किलोमीटर छड़ी यात्रा दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे मेला मैदान में पहुंची।
सीएम करेंगे समापन खली भी रहेंगे मौजूद
मेले का समापन पांच मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। सीएम के स्वागत के लिए हजारों हाटी पांच मई को हरिपुरधार पहुंचेंगे। रैस्लर दि ग्रेट खली भी सीएम के स्वागत के लिए हरिपुरधार आएंगे। छड़ी यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता सही राम चौहान, मेला कमेटी के अध्यक्ष एसआर राणा, उपाध्यक्ष मेला राम शर्मा, बलबीर ठाकुर, बृजराज ठाकुर, दलीप चौहान, कैप्टन नैन सिंह, नरेश ठाकुर, राजेंद्र चौहान, विजय ठाकुर, मदन राणा, गोपाल भंडारी, बबलू व सत्या चौहान समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया
Recent Comments