News portals-सबकी खबर (संगड़ाह।)
भाजपा रेणुकाजी मंडल उपाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने संगड़ाह मे आयोजित रैली अथवा स्वागत समारोह में प्रदेश सरकार की निंदा करने वाले स्थानीय कांग्रेस विधायक व मंडल अध्यक्ष को करारा जवाब दिया। आज प्रेस को जारी बयान में उन्होने कहा कि, दरअसल पिछले लोकसभा व पंचायत चुनाव मे क्षेत्र में हुई करारी हार व अपना जनाधार खिसकता देख कांग्रेस नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत जहां क्षेत्र के लगभग हर परिवार तक त्रैमासिक 2,000 ₹ की निर्धारित राशि पहुंच रही है, वहीं सैकड़ों परिवारों को निशुल्क रसोई कनेक्शन व स्वास्थय कार्ड मिले हैं।
उन्होंने कहा कि, गत 13 नवंबर को क्षेत्र में 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास कर चुके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल 5 मई को फिर से हरिपुरधार मेले के दौरान 61 करोड के उद्घाटन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सड़कों की दशा पर बात करने का विधायक विनय कुमार को कोई हक नही है, क्योंकि उनके पिता जहां 6 बार रेणुकाजी के कांग्रेस विधायक रहे हैं, वही पूर्व प्रदेश सरकार के समय मे वह लोक निर्माण विभाग के सीपीएस रह चुके हैं। उन्होने कहा की, हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री का यह हल्का कांग्रेस विधायकों की बदौलत आज तक पिछड़ा रहा और अब तक रेणुकाजी जी से केवल एक बार 2011 के उपचुनाव मे एक साल के लिए भाजपा विधायक रहे हैं।
उस दौरान तत्कालीन भाजपा सरकार ने संगड़ाह मे एसडीएम कार्यालय व हरिपुरधार मे डिग्री कॉलेज खोलने के साथ-साथ मेला रेणुकाजी को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा भी दिया था और विकास बोर्ड का अध्यक्ष रहने के दौरान विधायक विनय कुमार ने यह मेला एसडीएम नाहन के अधिकारक्षेत्र मे सौंपा। भाजपाइयों ने कहा कि, हाल ही मे युवा कांग्रेस रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान के सैंकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी मे शामिल होने व विधायक विनय कुमार के लाना-चेता मे मुर्दाबाद के नारे लगने के बावजूद क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं का अहंकार कम नही हुआ और सीधे मुख्यमंत्री पर गलत आरोप लगा रहे हैं। गौरतलब है कि, रविवार को संगड़ाह मे हुई रैली मे कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना की थी।
Recent Comments