Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

कफोटा स्कूल में पिछले पांच वर्षों से स्टाप के 10 पद खाली ,सैकड़ों बच्चों का भविष्य अंधेरे में

News portals-सबकी खबर (कफोटा)

प्रदेश सरकार के विकासात्मक दावों की खोखली पोल शिलाई विधानसभा क्षेत्र में खुलती नजर आ रही है। शिलाई में सरकार ने “आगे दौड़, पीछे छोड़” वाली नीति पर कार्य किया है। जिसके कारण क्षेत्र का भविष्य अंधकार में जाता नजर आ रहा है। पिछले पांच वर्षों से सीनियर सेकेंडरी स्कूल कफोटा में स्टाप न होने के कारण स्कूल राम भरोसे चल रहा है। सरकार सैकड़ों बच्चों का भविष्य जानकर अंधेरे में धकेल रही है और शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ करके घरद्वार शिक्षा देने वालें दावे, सरकार के कागजी दावों से अलग कहानी बयां कर रहे है।

हालांकि स्कूल प्रबंधन ने हर महीने रिक्त पदों की डिटेल सरकार को भेजकर पद भरने की गुहार लगाई है। लेकिन विभाग व सरकार को पांच सालों में रिक्त पदों को भरने का समय नहीं मिल पाया है। यहां यह जरूर हुआ है कि, जो कर्मचारी स्थानीय नेताओं का चहेता न बना, उनका तबादला कर दिया गया। इसलिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल कफोटा में वर्तमान स्तिथि दयनीय चली हुई है। स्कूल के अंदर पिछले लंबे समय से 12 लेक्चरर, तीन टीजीटी, दो बीटी, सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट, पेट, ओटी, एल्टी, डीपीई, डीएम व प्रिंसिपल सहित लगभग 10 पद खाली चल रहे है। खाली पदों की लंबी फेरिस्त क्षेत्र के प्रति प्रदेश सरकार की नियत और नीति दोनो की कहानी बयां कर रही है।

क्षेत्रीय लोगों सहित एसएमसी प्रबंधन कमेटी कि माने तो प्रदेश सरकार ने क्षेत्रीय बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाया है। दो साल कोरोना संक्रमण के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाएं। जब स्कूल खुले तो स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ही नही है। कई बार संबंधित विभाग व सरकार को लिखा गया है। क्षेत्र से संबंधित नेताओं को कई बार समस्या पर अवगत करवाया गया है। लेकिन बच्चों के भविष्य की चिंता किसी को नही है। यदि जल्द स्कूल में खाली पदों को नहीं भरा गया तो क्षेत्रवासी इसका जवाब जल्द सरकार को देने वाले है। प्रदेश की जयराम सरकार केवल बोट बटोरने वाली सरकार है। इसलिए आने वाले चुनाव में सौतेले व्यवहार का बदला जरूर लिया जाएगा।

आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि, शिलाई से कांग्रेस समर्थित विधायक हर्षवर्धन चौहान चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है। हालांकि प्रदेश में सरकार बीजेपी की बनी। लेकिन विपक्ष के विधायक होने के नाते इन्होंने कफोटा स्कूल में खाली पद और क्षेत्र के अभिभावकों का दर्द विधानसभा में कभी नही उठाया। “कफोटा”, हर्षवर्धन चौहान का गृह कस्बा बताया जाता है। और विधायक साहब ने पिछले चुनाव में क्षेत्रवाद का नारा लगाकर यहां से खूब बोट बटोरे थे। हैरत की बात यह हो गई कि हर्षवर्धन चौहान के घर जाने का रास्ता स्कूल परिसर के साथ होकर गुजरता है। और जैसे ही विधायक साहब की गाड़ी स्कूल के आसपास पहुंचती है तो विधायक साहब को कुंभकर्णी नीद आ जाती है। कुंभकर्णी नीद का आलम यह हो गया कि पक्ष-विपक्ष की राजनीति में फंसे स्कूल में पिछले 5 सालों से शिक्षकों के लगभग 26 पद खाली पड़े है। अब कोन स्कूल में शिक्षकों के पद भरने को लेकर आवाज बुलंद करेंगा और कोन सा नेता स्कूल में शिक्षकों के दर्जनों खाली पदों पर नियुक्तियां करवाएगा यह देखने वाली बात होगी। वर्तमान में सैकड़ों बच्चों के अभिभावकों में स्थानीय नेता व सरकार के प्रति भारी रोष नजर आ रहा है।

Read Previous

ओलंपिक-पैराओलंपिक खेलों के लिए जारी की अधिसूचना ,गोल्ड जीतने वाले को अब मिलेंगे तीन करोड़

Read Next

केन्द्रीय युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 8 मई को आएंगे जिला सिरमौर

error: Content is protected !!