News portals-सबकी खबर (ऊना )
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है | प्रदेश भर में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ पर्दशन किया है इसी कड़ी में सोमवार को जिला ऊना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र हरोली में भी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन की अगवाई नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरोली में रैली निकाली और पुलिस परीक्षा पेपर लीक होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ खूब भड़ास निकाली।
रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की और पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा से पहले पेपर लीक होने पर भाजपा की सांठगांठ होने का आरोप जड़ा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के करीब 74000 युवा पुलिस में भर्ती होने के अरमान देख रहे थे, लेकिन सरकार के पेपर लीक घोटाले ने युवाओं के सपनों को तोड़ कर रख दिया है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में 8-8 लाख रुपए में परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र बेचा जाना निंदनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब तमाम चीजों को खोदकर निकालने की बात करते हैं, लेकिन पहले इस बात का पता लगाया जाए कि परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र को खरीदने वाले कौन लोग हैं और बेचने का काम किसने किया है।
उन्होने कहा कि वर्ष 2020 में हुई पुलिस की भर्ती में भी दलाल बीच में आए लोगों को पैसे लेते पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इस मसले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस इस प्रकरण को किसी भी हाल में सरकार के दबाव तले दबने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि यह सरासर बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है।
Recent Comments