News portals -सबकी खबर (संगड़ाह)
Chief Minister द्वारा गत 13 नवंबर को की गई नौहराधार में डिग्री कॉलेज की घोषणा पर सोमवार को कैबिनेट की मुहर लग चुकी है। गत 6 मई को क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल इस मांग को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से मिला था और उन्होने आज 9 मई को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस College की मंजूरी दिलाने का आश्वासन दिया था।
सोमवार को कालेज की मंजूरी मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और मंगलवार को क्षेत्र के BJP नेता, व्यापार मंडल व आम लोग नौहराधार मे Thanks Rally निकालेंगें। गौरतलब है कि नौहराधार तहसील की 16 पंचायतों में करीब 14 वरिष्ठ माध्यमिक School हैं और क्षेत्र के छात्रों को राजगढ़, संगड़ाह व सोलन मिलो दूर जाकर आगे की पढ़ाई करनी पड़ रही थी। अब कालेज खुलने से सभी वर्ग के बच्चे अच्छी पढ़ाई के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।
महाविद्यालय को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के लिए पंचायत प्रधान नौहराधार राजेंद्र चौहान, BJP मंडल उपाध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा, गुमान सिंह, भारत भूषण चौहान, जयप्रकाश पुंडीर तथा बीएन शर्मा आदि ने CM जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व भाजपा नेता बलवीर चौहान का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि, गत नवंबर माह मे मुख्यमंत्री द्वारा की गई संगड़ाह मे विद्युत विभाग मंडलीय कार्यालय व सिविल अथवा Judicial कोर्ट जैसी घोषणाएं पूरी होना बाकी है। भाजपा नेता बलवीर सिंह चौहान ने की, जल्द CM द्वारा की गई उक्त घोषणाएं भी पूरी होगी और नौहराधार महाविद्यालय में शिघ्र कक्षाएं शुरू की जाएगी।
Recent Comments