News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर में तूडी की कोई कमी नहीं है और इसकी उपलब्धता को आने वाले दिनों में भी सुनिश्चित बनाए रखने के लिए ज़िला से अधिकारियों की एक टीम कल पंजाब जाएगी और वहाँ से तूडी का प्रबंध करवाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य से बाहर पशु चारे के निर्यात पर प्रतिबंध के मददेनजर, जिला सिरमौर में तूडी व पशु चारे की उपलब्ध्ता सुनिश्चित बनाए रखने के लिए कृषि, पशुपालन और राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक टीम कल पंजाब जाएगी और वहाँ से तूडी का प्रबंध करवाएगी।
उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर किसी के पास तूडी व पशु चारे की कमी है तो वह 1077 टॉल फ्री नम्बर पर अपनी माँग दर्ज करवा सकता है जिस पर प्रशासन द्वारा उसे बाज़ार मूल्य पर तूडी व पशु चारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
Recent Comments