News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह मे मल्टीटास्क वर्कर के कुल 109 पद भरे जाएंगे। जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला मे सबसे ज्यादा खाली पद इसी PWD Division मे हैं।उक्त Posts के लिए विभाग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार Sangrah Division के उपमंडल रेणुकाजी में 29, हरिपुरधार मे 25, बोगधार मे 21, नौहराधार मे 18 व संगड़ाह में 16 भरे जाने हैं। Ex En संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा की, आवेदन के साथ संबधित दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे।
Recent Comments