News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
काजी के अंतर्गत आने वाले सतौन व कफोटा मे Self Help Group की महिलाओं को विभाग द्वारा पाइन नीडल्स से फाइबर व हैंडीक्राफ्ट तथा रसिया आदि बनाने का एक-एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को DFO रेणुकाजी ने उर्वशी ठाकुर ने सतौन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता करते हुए चीड़ की पत्तियों से तैयार उत्पादों का निरीक्षण भी किया। इससे पहले कफोटा मे भी उक्त प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा चुका है। आरो सतपाल शर्मा व वनरक्षक नीलम द्वारा बतौर आरपी SHG की महिलाओं को उक्त प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है की, क्षेत्र के जंगलों में प्रचुर मात्रा में चीड़ की पत्तियां उपलब्ध होती हैं और इस प्रौद्योगिकी को पहली बार अपनाया जा रहा है। इस तकनीक के हस्तांतरण के लिए भारतीय वन अनुसंधान संस्थान देहरादून व हिमाचल प्रदेश वन विभाग के MOU साइन किया गया है।
Recent Comments