News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में गुरुवार को भी बारिश के आसार हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार से पूरे प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि 22 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। उधर, मंगलवार रात को कुल्लू, मनाली और लाहौल की चंद्राघाटी में गर्जना के साथ बारिश हुई। कुल्लू और लाहौल की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हुआ। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा दर्रा, कुंजुम दर्रा, घेपन पीक, लेडी ऑफ केलांग, मुलकिला, नीलकंठ, मकवरे, शिकवरे की चोटियां सफेद हो गई हैं।
Recent Comments