News portals-सबकी खबर (हमीपुर )
प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर की गुफा में स्वर्णिम फाटक लगेगा। शाम को गुफा को अब गोल्ड कोटेड दरवाजे से बंद किया जाएगा। अब तक फोटोफ्रेम या अन्य व्यवस्था से गुफा को बंद किया जाता रहा था। अब पंजाब के एक श्रद्धालु ने बाबा बालकनाथ के लिए गोल्ड कोटेड दरवाजा भेंट किया है। इस दरवाजे का वजन 22 किलोग्राम है तथा सारा दरवाजा गोल्ड प्लेटेड है। पहली बार किसी ने बाबा की गुफा में गोल्ड प्लेटेड दरवाजा भेंट किया है। अब शाम को गुफा स्वर्णिम फाटक से बंद होगी। ऐसे में गुफा की खूबसूरती में भी चार चंद लग गए हैं।काफी समय से बाबा की गुफा को बंद करने के लिए बेहतर दरवाजे की बात कही जा रही थी। ऐसे में अब पंजाब के एक श्रद्धालु ने बाबा की गुफा के लिए स्वर्णिम फाटक भेंट किया है। बता दें कि जालंधर से संबंध रखने वाले डा. प्रदीप बेरी द्वारा बाबा की गुफा को गोल्ड प्लेटेड दरवाजा चढ़ाया गया है। जानकारी के अनुसार डा. प्रदीप जालंधर के बेरी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दरवाजे पर बाकायदा ‘सेवार्थ बेरी अस्पताल जालंधरÓ अंकित किया गया है। डा. प्रदीप बेरी के अनुसार उनके ऊपर बाबाजी की असीम कृपा है। उधर, कार्यकारी मंदिर अधिकारी अजय कुमार सिंह के अनुसार श्रद्धालु द्वारा दान किए गए सोने के दरवाजे को गुफा में फिट कर दिया गया है।
Recent Comments