News portals-सबकी खबर (शिलाई )
सबसे ऊँची चोटी चूड़धार में बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। बताया जा रहा कि 1962 के बाद मई महीने में पहली बार चूड़धार में हिमपात हुआ है। रविवार रात चूड़धार में करीब अढ़ाई इंच बर्फ गिरी है, जिससे उपमंडल चौपाल और जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर दौड़ गई है तथा मौसम सुहावना हो गया है।
बता दे कि चूड़धार में अकसर अप्रैल महीने तक तो बर्फबारी होती देखी गई है, परंतु मई के दूसरे पखवाड़े में बर्फबारी होना अपने आप में एक हैरत अंगेज घटना है। रविवार को भी उत्तराखंड के जौनसार बाबर, जिला सिरमौर और अन्य स्थानों से काफी तादाद में श्रद्धालु चूड़धार में रुके हुए थे। इन श्रद्धालुओं ने सोमवार सुबह उठ कर जब चूड़धार में यह अद्भुत नजारा देखा तो दंग रह गए। चूड़ेश्वर समिति के पूर्व अध्यक्ष नौहराधार निवासी 85 वर्षीय तुलसी राम चौहान ने बताया कि अब से ठीक 60 साल पहले मई में चूड़धार की चोटियों पर बर्फबारी हुई थी। उधर, चूड़धार में पिछले 24 घंटों से बिजली गुल है। गिरिपार क्षेत्र के सैकड़ों गांव पिछले 30 घंटों से अंधेरे में हैं |
Recent Comments