Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

विभाग ने बढ़ाई चौकसी,सप्लाई बहाल होते ही लोगों ने लगाए टुल्लू पंप

News portals -सबकी खबर (नाहन)
नाहन शहर में बुधवार को भले ही तीन दिन बाद पीने के पानी की सप्लाई नियमित करने का प्रयास किया गया। परंतु जैसे ही बुधवार सुबह पांच बजे से जल शक्ति विभाग ने शहर में पीने के पानी की सप्लाई शुरू की उसके साथ ही अधिकांश घरों में टुल्लू पंप भी चालू हो गए। हालत यह थी कि अधिकांश घरों में पेयजल सप्लाई की सीधी लाइन से मोटर लगाकर लोग सरेआम पानी अपने घरों में जल शक्ति विभाग की सीधी लाइनों से खींच रहे हैं। जिला प्रशासन, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड इस मामले में पूरी तरह से लापरवाह नजर आया। यहां तक कि जब शहर के लोग पानी की सप्लाई घरों में न पहुंचने पर जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को ढूंढने के लिए गलियों में निकले तो विभाग के कर्मी भी यही तर्क देते हुए नजर आए कि टुल्लू पंप की वजह से उन लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है जिनके घरों में पानी को लिफ्ट करने के लिए सीधी लाइन पर टुल्लू पंप यानी मोटर नहीं लगी है|

टुल्लू पंप की वजह से आसपास के घरों में पीने के पानी की बूंद-बूंद भी नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में आम उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के दफ्तर व विभाग के कर्मचारियों को मोबाइल खड़काते नजर आए। इस मामले में जल शक्ति विभाग अपने आपको पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहा है। एक ओर शहर में पेयजल सप्लाई की लाइन से सैकड़ों लीटर पानी की लीकेज जहां सड़कों पर व्यर्थ पानी बहा रहा है तो वहीं अब शहर के अधिकांश उपभोक्ताओं द्वारा टुल्लू पंप लगाए जाने से वह उपभोक्ता परेशान हैं जिनके घरों में पानी लिफ्ट करने के लिए मोटर या टुल्लू पंप नहीं लगा है।शहर के लोग कई बार इस मामले में जिला प्रशासन, जल शक्ति विभाग व विद्युत बोर्ड से संयुक्त रूप से मांग कर चुके हैं कि जिस वक्त शहर में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है उस वक्त संबंधित मोहल्ला व गलि में बिजली की सप्लाई लाइन बंद की जाए, ताकि गैर कानूनी तरीके से पीने के पानी की सप्लाई लाइन पर सीधे तौर पर स्थापित किए गए टुल्लू पंप या मोटर न चल सकें। गौर हो कि जिस वक्त शहर में सुबह पीने के पानी की सप्लाई की जाती है उस वक्त किसी भी मोहल्ला, गलि व घर में टुल्लू पंप व मोटर के चलने की आवाजें साफ तौर पर सुनी जा सकती हैं। गौर हो कि नाहन शहर में तीन दिनों से पीने के पानी की नियमित सप्लाई नहीं की जा रही थी। (एचडीएम)

Read Previous

उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस के द्वारा डीजीपी का पुतला फूंका गया

Read Next

सिरमौर में कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में दी जानकारी

error: Content is protected !!