News portals-सबकी खबर (शिलाई)
विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हलाह में मनाए जाने वाले शहिद कल्याण सिंह मेले का विधिवत समापन हो गया है। समापन समारोह में प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके विजेता टीमों को पुरस्कृत किया है। शहीद कल्याण सिंह मेले में कब्बडी ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कब्बड़ी प्रतियोगिता में लगभग 47 गांव की टीमों ने भाग लिया।
जिसमे हिमाचल के अतिरिक्त बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। कब्बड़ी का फाइनल मैच हरियाणा और बिंदोली के बीच खेला गया। जिसमे पहले स्थान पर हरियाणा के युवाओं ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि बिंदौली की टीम दूसरे स्थान पर रही। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतुति में लोगों का खूब मनोरंजन किया और तालिया बटोरी है। इससे पहले शहीद कल्याण सिंह मेले का शुभारंभ जिला उपायुक्त के साथ उपमंडलाधिकारी शिलाई के माध्यम से किया गया। बलदेव तोमर ने संबोधन में आयोजन करवाने के लिए मेले का मंच बनाने को लेकर बजट की व्यवस्था करवाने की बात कही, और खेल मैदान बनाने की बात कहीं गई है।
समापन समारोह में खिलाड़ियों को इनामत वितरित किए गए। तथा खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया गया है। मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शहिद कल्याण सिंह मेले को प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय मेला करने के लिए केबिनेट से मंजूरी दी है। इसलिए प्रदेश मुख्यमंत्री, प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम बोर्ड उपाध्यक्ष सहित प्रदेश सरकार का तीन पंचायतें लोजा-मानल, नाया-पंजोड़ और हलाह आभार प्रकट करती है।
Recent Comments