News portals -सबकी खबर (संगड़ाह)
शिरगुल मेला गेलियो में समापन के अवसर पर शनिवार को काफी भीड़ जुटी। इस अवसर पर सूचना एंव जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने खूब समा बांधा। इसके अलावा स्कूली छात्रों तथा जोगेंद्र हाबी दल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से वाहवाही लूटी। लोक कलाकार राजेश खदराई व सुमन सोनी ने भी अपने लोक गीतों व नाटियों से दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया।
शनिवार को अंतिम दिन इस मेले में कुश्ती प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही, जिसमें हिमाचल के अलावा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब आदि के नामी पहलवान अपना जौहर दिखाया। कुश्ती प्रतियोगिता में रजत करनाल ने सूर्याजीत दिल्ली को हराकर अपनी जगह बनाई। ततपश्चात सुरेश राजगढ़ ने सुखदेव सोलन हराया, जबकि रजनीश राजगढ़ ने पप्पू सोलन को हराया। समापन अवसर पर वर्मा ज्वैलर्स सोलन ने शिरकत की।तीन दिवसीय गेलियो मेले मे घरेलू सामग्री कपड़े, खिलौने, बर्तन, लकडी के आइटम, खाने पीने की चीजों, देसी मिठाई व श्रंगार सामग्री की सैकड़ों दुकानें सजी। बच्चों के मनोरंजन हेतु आकर्षक झूलों के साथ-साथ घरेलू उपयोगी सामग्री खान-पान के स्टॉल यहां पर लगाए गए थे।दुकान लगाने वाले रामदीन ने बताया कि वे पिछले 15 साल से गेलियो मेले में आ रहे हैं। इसी घर की सजावटी सामान बेचने वाले शेखर पिछले 20 साल से इस मेले में दुकान लगाने आ रहे हैं।
Recent Comments