News portals-सबकी खबर (शिमला )
30 और 31 मई को प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम के बिलकुल साफ रहने के आसार हैं, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की बौछारें गिरने के आसार हैं। रविवार को प्रदेश में तेज तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। दरअसल मौसम विभाग ने 31 मई तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी चार दिन तक मौसम खराब रहने के आसार हैं, लेकिन यलो अलर्ट नहीं है। इस दौरान उच्च पर्वतीय भागों में बर्फ गिरने की भी संभावना है।हालांकि रैली से 2 दिन पहले 30 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रधानमंत्री की शिमला रैली के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए रिज मैदान पर एक भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।
Recent Comments