News portals-सबकी खबर (शिमला )
पुलिस प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र के कार्यक्रम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। शिमला के रिज मैदान पर 31 मई को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के समारोह में भाग लेने वाले लोगों से अपील की है कि कार्यक्रम स्थल पर सुबह आठ बजे पहुंचे और अंतिम समय में होने वाली भीड़ से बचें।
पुलिस की ओर से जनता से अपील की है कि यातायात और पार्किंग के संबंध में यातायात पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करें। पुलिस विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि अपने वाहनों को सड़क के किनारे पार्क न करें। इसके अलावा शहर के अंदर यूटर्न पर भी पूरी तरह प्रतिबंधित लगाया गया है। उधर ,एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरु ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति स्कैंडल प्वाइंट और लक्कड़ बाजार की ओर से है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के अंदर मोबाइल के अलावा बैग व अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहेगी, इसलिए रैली में पानी की बोतल साथ न रखें। एसपी ने कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।
Recent Comments