News portals -सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर में आगामी छह जून तक मौसम ड्राई बना रहेगा। जिसके चलते अधिकतम तापमान में और इजाफा होगा। जिला सिरमौर के मैदानी,मध्यम उचाई वाले क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। जबकि जिला के मैदानी भागों में पिछले दो दिनों से लू चलने जैसी गर्म हवाओं से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
वहीं इस वर्ष जिला मुख्यालय नाहन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस वर्ष नाहन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को भी पार गया है। नाहन का मौसम आर्दश तोर जाना जाता रहा है।बीते 24 घंटे में नाहन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि जिला के पांवटा साहिब व कालाअंब में पारा 40 डिग्री को पार कर गया है। वहीं जिला के ददाहू के अलावा नदी करीब वाले स्थानों में भी अत्याधिक गर्मी पडऩे से लोग नदियों,नालों में उतर कर शीतलता तलाश रहे है। वहीं जिला के बाजार दिन में कफ्र्यू जैसी स्थिति से गुजर रहे है। उधर मौसम विभाग का कहना है कि जिला में आगामी छह जून तक मौसम ड्राई बना रहेगा। (एचडीएम)
Recent Comments