Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

आँजभोज के प्रधान व समाजसेवी देवराज नेगी ने विद्यर्थियो से नशे की लत से दूर रहने की अपील की

News portals -सबकी खबर (पांवटा साहिब)

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंज भोज स्थित भरली महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में आन्ज भोज के ग्राम पंचायत बढाना-कलाथा के प्रधान व समाजसेवी देवराज नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि ग्राम पंचायत भरली की प्रधान रीना चौहान विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रही।सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि व महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य डा. जगदीश चौहान द्वारा मुख्य अतिथि देवराज नेगी व अन्य सदस्यों का विधिवत स्वागत किया गया।

प्राचार्य ने बताया कि जब से भरली महाविद्यालय खुला है तभी से लेकर देवराज नेगी ने समय समय पर हर तरह से महाविद्यालय की निस्वार्थ रूप से सहायता की है और भरली महाविद्यालय के लिए रचनात्मक सहयोग देते रहे है। प्राचार्य ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवियो को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की निरंतर कठौर परिश्रम से ही विद्यार्थी अपनी जीवन की ऊंचाईयों को छू सकते है। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कांता चौहान ने सात दिवसीय विशेष शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि किस तरह से सत्य निष्ठा से स्वयंसेवियों ने इस शिविर को सफल बनाया तथा स्वयंसेवियों को संघर्षरत जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह के मुख्यअतिथि देवराज नेगी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से अपने जीवन के संघर्ष भरे अनुभव को सांझा किया और विद्यार्थियों को सन्देश दिया कि विद्यार्थी हर प्रकार के नशे के सेवन से दूर रहे। क्योंकि नशा परिवार व समाज दोनों को ही खोखला बना देता है। उन्होने विद्यर्थियो से अपील की कि वह आन्जभोज के सभी विदयार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भरली महाविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित करें क्योंकि यह महाविद्यालय अब सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। मुख्य अतिथि नेगी ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई को 21000 रुपये की सहायता राशी प्रदान की।समारोह का मंच संचालन निशांत व निति द्वारा किया गया तथा साथ ही स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए अन्त में स्वयं सेवी निकिता ने मुख्य अतिथि व् सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर प्रो. टीटी चौहान, डा. दीपाली शर्मा, प्रो. स्वाति चौहान व रेखा तोमर सहित महाविद्यालय भरली के समस्त शैक्षिक व् गैर शैक्षिक सदस्य मौजूद रहे।

Read Previous

सिरमौर जिला के मीडिया कर्मियों के बनाए स्वास्थ्य कार्ड श्री साई अस्पताल द्वारा की गई पहल

Read Next

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ (SAC) और एन•एस•एस• ओपन यूनिट (NSS) चंडीगढ़ ने साइक्लोथॉन 1.0 का आयोजन किया

error: Content is protected !!