News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल विधानसभा में नेता विपक्ष एवं कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, बढ़ती महंगाई भाजपा की हार का कारण बनेगी। उन्होंने पूरी उम्मीद जताते हुए कहा कि, सूबे में इस साल होने वाले विधानसभा Election में कांग्रेस की सरकार बनेगी और फिर जनता को महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी।
अग्निहोत्री ने कहा कि, यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मनरेगा की दिहाड़ी व पेंशन बढ़ाई जाएगी और महिला मंडल व युवक मंडल को MLA निधि से 1-1 लाख की राशि जारी करने संबंधी कानून बनाया जाएगा। अग्निहोत्री ने कहा कि, स्थानीय कांग्रेस विधायक व इनके पिता ने 40 साल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है और Party ने हाल ही मे MLA विनय को कार्यकारी अध्यक्ष के पद से नवाजा है। उन्होंने कहा कि, आज प्रदेश में जहां महंगाई चरम पर है वही Police Paper Leak मामले से यह भी साबित हो गया है या जयराम सरकार मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, चुनावी साल में एक तरफ जहां CM घोषणाओं की झड़ी लगा रहे हैं, वहीं इस विधानसभा क्षेत्र सहित कईं हिस्से मे पिछली घोषणाएं पूरी नहीं हुई है।
उधर क्षेत्र के वरिष्ठ BJP नेता बलबीर चौहान तथा जिला मीडिया सहप्रभारी प्रताप रावत ने मुकेश अग्निहोत्री के इस महिला सम्मेलन अथवा जनसभा के लिए महिला मंडल को 10-10 की राशि जारी करने संबंधी Congress Block महासचिव के पत्र अनैतिक कार्य व नियमों की अवहेलना बताया। उन्होंने कहा कि, यदि कांग्रेस सही में क्षेत्र के महिला मंडलों को सम्मान निधि जारी करनी होती तो उनसे इसके बदल Meeting में भीड़ जुटाने की सौदेबाजी करने की वजाय गांव-गांव में जाकर 10-10 हजार के चेक वितरित करने चाहिए थे। उन्होंने यह भी पूछा कि, यह राशि Congress Block unit ने जारी की या फिर विधायक अथवा अग्निहोत्री अपनी कमाई से दे रहे हैं।
बैठक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल तथा स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने भी मौजूद लोगों को संबोधित किया। मंडल महासचिव रामलाल शर्मा ने बताया कि, बैठक में 75 के करीब महिला मंडल के सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Recent Comments