News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब में एक महिला द्वारा क्रेशर में जा कर तोड़ फोड़ करने व क्रेशर के कर्मचारियों को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक़ नरेन्द्र शर्मा पुत्र दुलाराम निवासी शिलाई ने पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवाई ह कि यह पिछले 16 महीने से कृष्णा स्टोन क्रैशर पर काम करता है | क्रैशर का सारा संचालन विशाल कपूर की देख रेख मे हो रहा अभी क्रैशर मे करीब 10 कर्मचारी है।एक जून को सीमा कपूर क्रैशर पर आयी और कर्मचारीयो के साथ बहस करने लगी की तुम सब चले जाओ नही तो मैं तुम्हारे खिलाफ झूठे केस बनवाउंगी और तुम्हे मरवा दूगी यह कह कर डराने लगी।
इसके बाद सीमा कपूर ने लोहे की चाबी डीजल के ड्रम खोलने वाली चाबी उठा ली और आफिस के ताले तोडे और एलुमनियम का दरवाजा तोडा। उसने बताया कि जब यह अपने मालिक विशाल को फोन करने लगा तो उन्होने इसका रास्ता रोका और फोन छीन कर फर्श पर पटक कर तोड दिया व सबको जान से मारने की धमकी देने लगी ।
इसके बाद क्रैशर पर खडी जेसीबी के शीशे तोड कर नुकसान पहुंचाया। उसने शिकायत में बताया कि इससे पहले वह 4-5 बारी क्रैशर पर रात दिन आती है और स्टाफ को डराती है।जिसके बाद पुलिस ने 341, 427, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments