News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
विधानसभा पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली गिरी नदी से रोजाना खनन सामग्री ढो रहे टिप्पर चालक इन दिनों बेलगाम हो गए हैं । आए दिन पैदल चल रहे लोगों के लिए टिप्पर चालक मुसीबत बन गए हैं, वहीं मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए पुरुवाला थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि इन पर नकेल कसी जाए।
मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों टिप्पर बेलगाम हो गए है । पुरुवाला थाना से गुजर रहे टिप्पर चालक बुलेट ट्रेन की तरह सड़कों दौड़ाई जा रहे हैं ,इनकी वजह से कई लोगों की पहले भी जान जा चुकी है।
पुलिस प्रशासन से अपील की जा रही है कि समय रहते इन पर अगर नकेल नहीं कसी जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो ।उन्होंने कहा कि गिरिपार क्षेत्र से सैकड़ों की तादात में रोजाना लोग बाइक कार लेकर लोग पांवटा नहान व उद्योगों में काम करने के लिए जाते हैं ऐसे में बेलगाम टिप्पर बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ते हैं और इन को नुकसान पहुंचाते हैं।
गौरतलब है कि टिप्पर चालक नदियों के रास्ते से आवाजाही करते हैं जिससे क्षेत्र के लोगों के जल स्तोत्र खराब हो रहे हैं ,सिंचाई के लिए नदी का पानी इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में उन्हें भी परेशानियां झेलनी पड़ती है ।
Recent Comments