News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की फुहार से लोगों को कुछ राहत मिली है तो कुछ क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश के आसार हैं। हालांकि, प्रदेश में 20 जून तक मानसून पहुंचने के आसार कम हो गए हैं।
दक्षिण भारत में मानसून कमजोर पड़ गया है। ऐसे में आगामी 10 दिनों तक प्रदेश में अभी गर्मी और सताएगी। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 14 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान लू (गर्म हवाएं) चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।मैदानी जिलों में 15 जून को बारिश के आसार हैं। वहीं, मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बारिश होने की संभावना है। 15 जून तक इन क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 15 जून के बाद प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू होने की संभावना जताई गई है।
Recent Comments