News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश के दो लाख बच्चों को जुलाई अंत तक स्कूल बैग मिल जाएंगे। सिविल सप्लाई ने कंपनी को 70 दिन के भीतर बैग की सप्लाई करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के दो लाख बच्चों को ये बैग दिए जाने हैं। इसमें छोटी कक्षा के छात्रों के सामान्य साइज और बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए बड़े स्कूल बैगों की खरीद की जा रही है। वर्ष 2019 में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो लगे स्कूल बैग छात्रों को दिए गए थे।
चुनावी साल को देखते हुए सरकार ने इस बार भी बच्चों को स्कूल बैग देने का फैसला किया है। स्कूल बैग वितरण के साथ-साथ कुछ खास तरह के निर्देश भी दिए गए हैं। ये बैग पहली तीसरी छठी और नौंवी कक्षाओं को मिलेंगे। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि स्कूल बैग आबंटन करने से पहले ये लैब में चैक किए जाए।बैग का जब स्टॉक आएगा उसके पहले सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उसका मिलान किया जाएगा और अगर सैंपल सही पाया जाता है तो उसके बाद ही का आबंटन किया जाएगा। इन बैगों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगी हुई होंगी। राज्य सरकार ने खाद्य आपूर्ति निगम के माध्यम से स्कूल में बैग की खरीद की है। कंपनी को इस महीने का स्टॉक भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूल भी अपने स्तर पर इसकी जांच करवा पाएंगे।
Recent Comments